ओके :: साइकिल रेस में मिथुन कुमार मंडल प्रथम

संवाददाता, गोड्डा गणतंत्र दिवस साप्ताहिक क्रीड़ा समारोह के पहले दिन गुरुवार को पोड़ैयाहाट के हरियारी से मेला मैदान तक करीब 13 किमी का साइकिल रेस का आयोजन किया गया. एसडीओ गौरांग महतो, डीएसपी अजीत कुमार व थाना प्रभारी संजय कुमार ने संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखा कर रेस की शुरुआत की. इसमें कुल 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 12:05 AM

संवाददाता, गोड्डा गणतंत्र दिवस साप्ताहिक क्रीड़ा समारोह के पहले दिन गुरुवार को पोड़ैयाहाट के हरियारी से मेला मैदान तक करीब 13 किमी का साइकिल रेस का आयोजन किया गया. एसडीओ गौरांग महतो, डीएसपी अजीत कुमार व थाना प्रभारी संजय कुमार ने संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखा कर रेस की शुरुआत की. इसमें कुल 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें से पांडुबथान के मिथुन मंडल ने 23 मिनट में 13 किमी की दूरी तय कर प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर पांडुबथान के अशोक कुमार यादव व मुरलीडीह के संजय कुमार महतो तीसरे स्थान पर रहे. डीएसपी अजीत कुमार व एसडीओ गोरांग महतो ने सभी तीनों विजेताओं को सम्मानित किया. बादल महतो हुआ घायल रेस के क्रम में मुरलीडीह गांव निवासी बादल महतो साइकिल से भटोंडा पुल के पास गिर गया. इसमें वह घायल हो गया. उसे क्रीडा संघ के सदस्य सुरजीत झा ने सदर अस्पताल में भरती कराया.कम दिखे प्रतिभागी प्रतियोगिता में अन्य वर्षों की तरह इस बार प्रतिभागियों की संख्या कम थी. पहले 30 से 40 से प्रतिभागी शामिल होते थे. इस बार मात्र 20 प्रतिभागी शामिल हुए. लोगों ने बताया कि बेहतर प्रचार प्रसार के अभाव के कारण प्रतिभागी की संख्या कम रही. आज गुम्मा से गोड्डा तक दौड़शुक्रवार को सिकटिया के गुम्मा से गोड्डा इंटर स्कूल तक दौड़ का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी सदस्य पवन कुमार ने दी है. …………………….तसवीर-31 में प्रथम स्थान पर रहा मिथुन, 32 में पुरस्कार देते पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version