profilePicture

20 फरवरी तक ली जायेगी हज के लिए आवेदन: आलम

तस्वीर: 08 हाजी इकरारूल हसन आलम कीनगर प्रतिनिधि,गोड्डाहज 2015 के लिए निबंधन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जिला हज कार्यालय में आवेदन पत्र लिया जा रहा है. आवेदन लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी तक रखा गया है. यह बातें राज्य हज समिति के सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम ने दी. उन्होंने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 8:03 PM

तस्वीर: 08 हाजी इकरारूल हसन आलम कीनगर प्रतिनिधि,गोड्डाहज 2015 के लिए निबंधन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जिला हज कार्यालय में आवेदन पत्र लिया जा रहा है. आवेदन लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी तक रखा गया है. यह बातें राज्य हज समिति के सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम ने दी. उन्होंने बताया कि वे रांची में आयोजित हज प्रशिक्षण कैं प में भाग लेकर लौटे हैं. श्री आलम ने बताया कि इस बार नये तरीके से हज आवेदन पत्र भरा जा रहा है. आवेदन के साथ इंटरनेशनल पासपोर्ट साइज दो कलर फोटो, ब्लड ग्रुप और निबंधन शुल्क के रूप में तीन सौ रुपया की बैंक जमा रसीद हज कमेटी ऑफ इंडिया के नाम होगी. हाजी आलम ने बताया कि इस बार केवल स्टेट बैंक की बाध्यता समाप्त हो गयी है, अब हज की राशि हज यात्री यूनियन बैंक में भी जमा कर सकेंगे. बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी सह उप सचिव नुरूल होदा द्वारा उन्हें रांची में हज गाइड एवं प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version