बाल समागम प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

छात्रों को किया गया पुरस्कृततस्वीर: 09 विधायक व अन्यपथरगामा. प्रखंड के मुंदरकोठी मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हो गया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन वर्ग छठी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लिया.बच्चों की प्रतिभा को संवारे : विधायकगोड्डा विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 8:03 PM

छात्रों को किया गया पुरस्कृततस्वीर: 09 विधायक व अन्यपथरगामा. प्रखंड के मुंदरकोठी मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हो गया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन वर्ग छठी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लिया.बच्चों की प्रतिभा को संवारे : विधायकगोड्डा विधायक रघुनंदन मंडल ने सफल खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया. विधायक श्री यादव ने कहा कि पठन-पाठन के साथ-साथ खेलकूद से बच्चों का समुचित विकास होता है. बच्चों में प्रतिभा है, केवल मौका देकर उन्हंे संवारने की जरूरत है. विधायक श्री मंडल के अलावा बीडीओ पायल राज ने सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार बांटा. बच्चे पुरस्कार पाकर काफी खुश थे. मौके पर प्रखंड प्रमुख अजय भगत, जिप सदस्य सियाराम भगत, बीइइओ मार्टिन मंगल सोरेन, बीपीओ मो कलामउद्दीन अदि मौजूद थे.