ओके::झंडोत्तोलन के समय प्राइवेट वाहनों के परिचालन पर रहेगा रोक

–भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गयीप्रतिनिधि, गोड्डा गांधी मैदान में होने वाले झंडोत्तोलन के समय भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गयी है. शहर के रौतारा चौक से कारगिल चौक एवं नहर चौक के बीच झंडोत्तोलन के समय प्राइवेट वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. दिन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 9:03 PM

–भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गयीप्रतिनिधि, गोड्डा गांधी मैदान में होने वाले झंडोत्तोलन के समय भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गयी है. शहर के रौतारा चौक से कारगिल चौक एवं नहर चौक के बीच झंडोत्तोलन के समय प्राइवेट वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. दिन के एक बजे के बाद वाहनों का परिचालन होगा. ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए महगामा के एएसआइ एसके ओझा को भार सौंपा गया है. वहीं मंच की सुरक्षा का भार नगर थाना के एएसआइ एपवा मुंडा को दिया गया है. झंडोत्तोलन के बाद झंडा उतारे जाने तक इनकी प्रतिनियुक्ति मंच के समीप की गयी है.परेड कमांडर करायेंगे परेड परेड कमांडर उमेश कुमार उरांव परेड करायेंगे. श्री कुमार मुख्य अतिथि से परेड आरंभ किये जाने की स्वीकृति लेंगे. वहीं झंडोत्तोलन के पूर्व झंडा बांधे जाने के लिए उमेश कुमार उरांव एवं राजकुमार शर्मा को लगाया गया है.वहीं ललमटिया थाना के एसआइ उमेश कुमार मोदी व सुरेंद्र कुमार ठाकुर उपायुक्त राजेश कुमार शर्मा के पायलट के रूप में उन्हें झंडोत्तोलन स्थल तक ले जायेंगे. जबकि नगर थाना के एसआइ मनोहर करमाली व सुंदरपहाड़ी थाना के वरुण रजक पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को मैदान तक ले जायेंगे. शांतिपूर्ण ढंग से झंडोत्तोलन कार्य को संपन्न कराने को लेकर एसडीपीओ राजेश कुमार को वरीय पदाधिकारी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version