ओके::फ्लैग-सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
प्रतिनिधि, महगामाप्रखंड के एसडीएन अकादमी में स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती पूजा के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. इस अवसर पर महगामा के पूर्व विधायक राजेश रंजन ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान विधायक श्री रंजन ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में छिपी प्रतिभा में […]
प्रतिनिधि, महगामाप्रखंड के एसडीएन अकादमी में स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती पूजा के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. इस अवसर पर महगामा के पूर्व विधायक राजेश रंजन ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान विधायक श्री रंजन ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में छिपी प्रतिभा में निखार आता है. छात्र-छात्राओं द्वारा इस अवसर पर देश भक्ति गीत, रिकॉर्डिंग डांस, पर्यावरण पर आधारित नाटक आदि की प्रस्तुति दी गयी. विद्यालय के निदेशक दीपनारायण मंडल ने कार्यक्रम का संचालन किया. …………………………………………………………………………………….धनकोल विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे दर्शकठाकुरगंगटी. प्रखंड के धनकोल गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर नव ज्योति क्लब धनकोल द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में रिकॉर्डिंग डांस व देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत सुलेखा व सीता कुमारी ने देश भक्ति गीत गा कर की. कार्यक्रम का संचालन रामास्वामी अंर्तयामी ने किया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से बच्चों को सीख मिलती है व आगे बढ़ने का मौका मिलता है.