ओके::फुटबॉल के सेमीफाइनल में भगैया ने बुधासन को दो गोल से हराया

–फाइनल मुकाबला आजप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के चपरी पंचायत के धनकोल गांव में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में रविवार को भगैया ने बुधासन को दो गोल से हरा दिया. वहीं सवैया मानिकपुर की टीम ने सन्हौली की टीम को एक गोल से शिकस्त दी, कदंबगार ने खुटहरी तथा पिंडरा ने बलाथर को हरा दिया. प्रतियोगिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 11:03 PM

–फाइनल मुकाबला आजप्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के चपरी पंचायत के धनकोल गांव में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में रविवार को भगैया ने बुधासन को दो गोल से हरा दिया. वहीं सवैया मानिकपुर की टीम ने सन्हौली की टीम को एक गोल से शिकस्त दी, कदंबगार ने खुटहरी तथा पिंडरा ने बलाथर को हरा दिया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज धनकोल के मैदान में खेला जायेगा. प्रतियोगिता में 25-25 मिनट का खेल खेला गया. मैच देखने के लिए सैकड़ों लोग जुटे थे. मैच का आयोजन शहीद निर्मल युवा क्लब की ओर से किया गया था. मौके पर सचिव मनोज कुमार, जीवन महतो, अध्यक्ष कुंदन महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version