मांगी एक लाख रुपये की रंगदारी

महगामा : इसीएल परियोजना में उत्खनन उप प्रबंधक के पद पर कार्यरत आदिप चौहान से एक लाख की रंगदारी की मांग की गयी है. नहीं देने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी दी गयी है. जानकारी के अनुसार मो शाहबाज नामक युवक ने उनसे मोबाइल पर रंगदारी की मांग की है. इस बाबत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2015 9:24 AM
महगामा : इसीएल परियोजना में उत्खनन उप प्रबंधक के पद पर कार्यरत आदिप चौहान से एक लाख की रंगदारी की मांग की गयी है. नहीं देने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी दी गयी है. जानकारी के अनुसार मो शाहबाज नामक युवक ने उनसे मोबाइल पर रंगदारी की मांग की है.
इस बाबत आदिप चौहान ने महगामा थाना में आवेदन दिया है. आदिप चौहान ने बताया कि उनके मोबाइल पर मो शाहबाज नामक युवक ने रविवार की शाम को संपर्क किया और एक लाख रुपये की मांग की.
कौन है शाहबाज
शाहबाज ललमटिया व महगामा थाना क्षेत्र का मोस्ट वांटेड अपराधी है. उस पर ललमटिया में एमजीआर ट्रेन दुर्घटना कराने सहित रंगदारी व हत्या के मामले दर्ज हैं. पूर्व सीजीएम जेपी सिंह को भी फोन पर धमकी देकर रंगदारी की मांग की थी. नहीं देने पर बम से उड़ा देने की धमकी दी थी. गोड्डा पुलिस ने शाहबाज क ो गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन जुवेनाइल के आधार पर दुमका में शाहबाज को भेज दिया गया था. पिछले साल दुमका जेल से शाहबाज भाग गया था.

Next Article

Exit mobile version