ओके::फ्लैग-डीसी व एसपी ने संयुक्त रूप से किया कृषि प्रदर्शनी का उदघाटन
-लोगों को तकनीक का इस्तेमाल कर हरी सब्जियों उगाने की जानकारी दी गयी-जिला मत्स्य विभाग की ओर से मछली पालन की जानकारी दी गयीनगर प्रतिनिधि, गोड्डा गणतंत्र दिवस साप्ताहिक समारोह के तहत मेला मैदान में सोमवार को कृषि प्रदर्शनी लगी. इसका उदघाटन डीसी राजेश कुमार शर्मा व एसपी अजय लिंडा ने संयुक्त रूप से किया. […]
-लोगों को तकनीक का इस्तेमाल कर हरी सब्जियों उगाने की जानकारी दी गयी-जिला मत्स्य विभाग की ओर से मछली पालन की जानकारी दी गयीनगर प्रतिनिधि, गोड्डा गणतंत्र दिवस साप्ताहिक समारोह के तहत मेला मैदान में सोमवार को कृषि प्रदर्शनी लगी. इसका उदघाटन डीसी राजेश कुमार शर्मा व एसपी अजय लिंडा ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान डीसी श्री शर्मा व एसपी श्री लिंडा द्वारा कृषि प्रदर्शनी का मुआयना किया गया. मौके पर जिला कृ षि पदाधिकारी सुरेश तिर्की ने डीसी व एसपी को कृषि प्रदर्शनी में लगाये गये विभिन्न स्टॉलों व कृषि विभाग से जुड़ी नयी तकनीक के बारे में बताया. कृषि प्रदर्शनी देखने के लिए विभिन्न प्रखंडों से लोग पहुंचे. तरह-तरह के उत्पाद व नयी तकनीक से उगायी गयी हरी सब्जियों को देख काफी सराहना की. वहीं जिला मत्स्य विभाग की ओर से मछली पालन की जानकारी कृषि प्रदर्शनी के माध्यम से दी जा रही है.विभिन्न विभागों के स्टॉल लगेकृषि प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर योजनाओं की जानकारी दी गयी. आरती ट्रस्ट की ओर से सूचना के अधिकार से जुड़ी जानकारी लोगों को दी जा रही है. वहीं जिला जन संपर्क कार्यालय की ओर से स्टॉल लगा कर संबंधित सूचना लेने के संबंध में बताया गया. मौके पर उप परियोजना निदेशक आत्मा के राकेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, वीरेंद्र कुमार, कुबेर झा, राजीव कुमार आदि मौजूद थे.——————————————तस्वीर: 26 फीता काट कर उदघाटन करते डीसी राजेश कुमार शर्मा व एसपी अजय लिंडा व अन्य, 27 प्रदर्शनी देखती जनता, 28 प्रदर्शनी में रखा गया हरी सब्जियां