— पत्रकार व पदाधिकारी हुए सम्मानित –डीडीसी व एसडीओ के नेतृत्व में फैंसी मैच का आयोजननगर प्रतिनिधि, गोड्डागणतंत्र दिवस की संध्या पर गांधी मैदान में पत्रकार एकादश व प्रशासन एकादश के बीच फैंसी मैच खेला गया. इस मौके पर सैकड़ों दर्शक गांधी मैदान में जुटे. जिसमें प्रशासन एकादश ने पत्रकार एकादश को हरा दिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रशासन एकादश की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 152 रन बनायी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर मात्र 51 रन ही बना पायी. प्रशासन एकादश की ओर से पोड़ैयाहाट बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह ने बेहतरीन 69 रनों की पारी खेली. बेहतरीन पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के सम्मान से नवाजा गया. पत्रकार एकादश की ओर से क ोई भी बल्लेबाज रन नहीं जोड़ पाये. इस कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा.——————————पत्रकार व पदाधिकारी हुए सम्मानितडीडीसी पवन कुमार व एसडीओ गोरांग महतो ने संयुक्त रूप से फैंसी मैच में शामिल खिलाडि़यों को सम्मानित किया. मौके पर डीडीसी श्री कुमार ने कहा कि गोड्डा में गणतंत्र उत्सव मनाने की अनोखी परंपरा है. वहीं एसडीओ श्री महतो ने कहा कि प्रत्येक वर्ष गोड्डा में गणतंत्र दिवस एक महोत्सव के रूप में मनाया जाता है. कहा कि खेल में जीत हार लगी रहती है. पत्रकार एकादश व प्रशासन एकादश दोनों टीम बधाई के पात्र हैं.——————————————————-तस्वीर: 30 डीडीसी पवन कुमार पुरस्कृत करते, 31 एसडीओ पुरस्कार देते
ओके::प्रशासन एकादश ने पत्रकार एकादश को 101 रनों से हराया
— पत्रकार व पदाधिकारी हुए सम्मानित –डीडीसी व एसडीओ के नेतृत्व में फैंसी मैच का आयोजननगर प्रतिनिधि, गोड्डागणतंत्र दिवस की संध्या पर गांधी मैदान में पत्रकार एकादश व प्रशासन एकादश के बीच फैंसी मैच खेला गया. इस मौके पर सैकड़ों दर्शक गांधी मैदान में जुटे. जिसमें प्रशासन एकादश ने पत्रकार एकादश को हरा दिया. टॉस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement