ओके::खेतोरी लोक जागरण समिति की बैठक में समाज की समस्याओं पर विमर्श
प्रतिनिधि, पथरगामासोनारचक में खेतोरी लोक जागरण समिति की बैठक सोमवार को हुई. जिसमें मुख्य रूप से भाजपा नेता राजेश झा शामिल हुए. श्री झा ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई, पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ कराने के लिए सापिन नदी के पुराने चेक डैम व अठगामा डांड़ को व्यवस्थित कराना जरूरी है. तरडीहा में बीयर व […]
प्रतिनिधि, पथरगामासोनारचक में खेतोरी लोक जागरण समिति की बैठक सोमवार को हुई. जिसमें मुख्य रूप से भाजपा नेता राजेश झा शामिल हुए. श्री झा ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई, पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ कराने के लिए सापिन नदी के पुराने चेक डैम व अठगामा डांड़ को व्यवस्थित कराना जरूरी है. तरडीहा में बीयर व लखनपहाड़ी के रतनसार पोखर का जीर्णोद्धार कराने के लिए सांसद व विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा. बैठक के दौरान खेतोरी समाज की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. समिति सदस्यों ने खेतोरी समाज के वीर सेनानी राजवीर सिंह की उपेक्षा करने पर असंतोष व्यक्त किया. वीर सपूत राजवीर सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग जिला प्रशासन से की गयी. इस दौरान श्रीकृ ष्ण बैरागी, संजीव सिंह, कपिल कंुवर, जयप्रकाश सिंह आदि मौजूद थे.—————————————-तस्वीर: 33 बैठक में भाजपा नेता व समिति के सदस्य