ओके::फ्लैग-डीआइजी प्रिया दुबे ने किया पोड़ैयाहाट थाना का निरीक्षण
–थानेदारों को दिये कई निर्देशप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटडीआइजी प्रिया दुबे ने बुधवार को पोड़ैयाहाट थाना का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में डीआइजी ने विभिन्न थानों में दर्ज कांडों की समीक्षा की. जिनमें गोड्डा नगर थाना, मुफस्सिल थाना, महगामा थाना, बसंतराय थाना, देवदांड़ थाना हैं. थाना के विभिन्न केस का रिव्यू करने के बाद थानेदारों को आवश्यक […]
–थानेदारों को दिये कई निर्देशप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटडीआइजी प्रिया दुबे ने बुधवार को पोड़ैयाहाट थाना का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में डीआइजी ने विभिन्न थानों में दर्ज कांडों की समीक्षा की. जिनमें गोड्डा नगर थाना, मुफस्सिल थाना, महगामा थाना, बसंतराय थाना, देवदांड़ थाना हैं. थाना के विभिन्न केस का रिव्यू करने के बाद थानेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. ——————————ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुई डीआइजीइस दौरान डीआइजी प्रिया दुबे के समक्ष बसंतराय थाना क्षेत्र के लैथा गांव निवासी सह सेवानिवृत्त शिक्षक मो नजमुद्दीन ने न्याय की गुहार लगायी. कहा कि मुझे हरिजन एक्ट में झूठा मुकदमा में फंसा दिया गया है. थाना कांड संख्या 121/13 के तहत सूचक चंद्र मोहली द्वारा आठ लोगों के विरुद्ध बसंतराय थाना में मामला दर्ज कराया गया था.—————————-डीआइजी ने हवलदार को दी नसीहत डीआइजी प्रिया दुबे के पहुंचने पर पोड़ैयाहाट थाना की पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. डीआइजी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान आवाज लगाने वाले हवलदार को जोर से आवाज लगाने की नसीहत दी. —————————-थानेदारों को दिये निर्देशडीआइजी प्रिया दुबे ने लंबित कांडों की समीक्षा करने के बाद थानेदारों को मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया. इस दौरान एसपी अजय लिंडा, एसडीपीओ राजेश कुमार, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी आशिष महली, इंस्पेक्टर ए केरकट्टा, पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी जेड अली, बसंतराय थाना प्रभारी सुबोध यादव, देवदांड़ थाना प्रभारी पीर मोहम्मद, सअनि एसके सिंह, बहुरन उरांव आदि मौजूद थे.——————————तस्वीर: 07 गार्ड ऑफ ऑनर देते जवान, 08 थाना में कांडों की समीक्षा करती डीआइजी प्रिया दुबे