पंचायत समिति की हुई बैठक
तस्वीर: 22 बैठक करते पंचायत समितिबोआरीजोर. प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सावित्री किस्कू की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान पंसस द्वारा कहा गया कि गांव स्तर पर लगाये गये पेंशन शिविर में लाभुकों के मामले का त्वरित निष्पादन पर बल दिया. कहा कि बोआरीजोर क्षेत्र में जलसहिया द्वारा […]
तस्वीर: 22 बैठक करते पंचायत समितिबोआरीजोर. प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सावित्री किस्कू की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान पंसस द्वारा कहा गया कि गांव स्तर पर लगाये गये पेंशन शिविर में लाभुकों के मामले का त्वरित निष्पादन पर बल दिया. कहा कि बोआरीजोर क्षेत्र में जलसहिया द्वारा राशि की निकासी कर चापानल की मरम्मत नहीं की जा रही है. आपूर्ति विभाग से लाभुकों को जोड़े जाने के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता से जोड़ने की बात क ही गयी. पंसस ने कहा कि बोआरीजोर क्षेत्र में स्कूल नहीं खुलता है. इस मामले में अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी ने कहा कि स्कू लों के लिए मध्याह्न भोजन के उठाव के बाद काला बाजारी किये जाने का मामला सामने आया है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी. स्कूल का नियमित संचालन नहीं होता है. तो शिक्षक चावल का उठाव कर कालाबाजारी कर रहे हैं. मौके पर विनोद पांडेय, धु्रव पांडेय, अमर सिन्हा, बाबुजी किस्कू, मिथिलेश चौधरी, बेंजामिन मुर्मू, अबुल कलाम, नीता देवी आदि मौजूद थे.