ओके::फ्लैग-ठाकुरगंगटी के पितांबरकित्ता मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू
प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के पितांबरकित्ता मैदान में बुधवार से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. टूर्नामेंट के पहले दिन उदघाटन मैच में खेरवा की टीम ने सवैया मानिकपुर को दो गोल से हरा दिया. वहीं दूसरा मैच बाघमारा व कल्याणकित्ता के बीच हुआ. जिसमें कल्याणकित्ता की टीम के नहीं पहुंचने पर नेट गोल कर बाघमारा […]
प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटीप्रखंड के पितांबरकित्ता मैदान में बुधवार से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. टूर्नामेंट के पहले दिन उदघाटन मैच में खेरवा की टीम ने सवैया मानिकपुर को दो गोल से हरा दिया. वहीं दूसरा मैच बाघमारा व कल्याणकित्ता के बीच हुआ. जिसमें कल्याणकित्ता की टीम के नहीं पहुंचने पर नेट गोल कर बाघमारा को विजेता घोषित कर दिया गया. वहीं मौसम खराब होने के कारण आगे का खेल नहीं हो पाया.खेल का आयोजन यंगस्टार क्लब पितांबरकित्ता की ओर से किया गया था. मुखिया अशोक कुमार महतो ने खिलाडि़यों का परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की. तथा खिलाडि़यों को खेल की भावना से खेलने की अपील की. मुखिया श्री महतो ने बताया कि खेल से मन व मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहता है. खिलाडि़यों में खेल के प्रति जज्बे को देख कर और मेहनत करने की नसीहत दी. इस दौरान टीमों के बीच 25-25 मिनट का मैच खेला गया. क्लब के अध्यक्ष बबलू महतो, सुरेश महतो सहित अन्य ने टूर्नामेंट का सफल रूप से संचालन किया. कमेंटेटर की भूमिका में रामस्वामी अंतर्यामी मौजूद थे. ——————————–तसवीर: 21 खिलाडि़यों से परिचय लेते