ओके::सोहराय मिलन समारोह का आयोजन

बोआरीजोर. राजमहल परियोजना के ओसीपी कार्यालय के सिदो कान्हू पार्क में सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम, सीजीएम अखिलेश पांडेय, जीएम देवेंद्र कु मार नायक आदि आदिवासी पारंपरिक नृत्य में झूम उठे. उन्होंने उपस्थित लोगों को सोहराय की बधाई दी. मौके पर एसए राव यादव, प्रशांत कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 12:05 AM

बोआरीजोर. राजमहल परियोजना के ओसीपी कार्यालय के सिदो कान्हू पार्क में सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम, सीजीएम अखिलेश पांडेय, जीएम देवेंद्र कु मार नायक आदि आदिवासी पारंपरिक नृत्य में झूम उठे. उन्होंने उपस्थित लोगों को सोहराय की बधाई दी. मौके पर एसए राव यादव, प्रशांत कुमार, मिस्त्री मरांडी, बाबाजी टुडू, सोफिया मरांडी, निशि किस्कू, रंजीना मरांडी, डॉ वीएस मुर्मू आदि मौजूद थे.