ओके::पंचायत सचिवों ने की वेतन भुगतान की मांग

–मांगों को लेकर 30 जनवरी को काला बिल्ला लगा कर करेंगे प्रदर्शनप्रतिनिधि, गोड्डा जिले के पंचायत सचिवों ने वेतन भुगतान में हो रहे विलंब को लेकर आंदोलन करने का मन बनाया है. पंचायत सचिवों ने इस संबंध में जिला मुख्यालय के राजपत्रित कर्मचारी क्लब में बैठक कर आंदोलन करने का निर्णय लिया. विरोध में जुटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 1:02 AM

–मांगों को लेकर 30 जनवरी को काला बिल्ला लगा कर करेंगे प्रदर्शनप्रतिनिधि, गोड्डा जिले के पंचायत सचिवों ने वेतन भुगतान में हो रहे विलंब को लेकर आंदोलन करने का मन बनाया है. पंचायत सचिवों ने इस संबंध में जिला मुख्यालय के राजपत्रित कर्मचारी क्लब में बैठक कर आंदोलन करने का निर्णय लिया. विरोध में जुटे पंचायत सचिवों ने 30 जनवरी को काला बिल्ला लगा कर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि जिले के अलग-अलग प्रखंडों में पंचायत सचिवों व जनसेवकों को बीते छह माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. वेतन का भुगतान नहीं होने से पंचायत सचिव आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. पंचायत सचिव संघ ने उपायुक्त से वेतन भुगतान की गुहार लगायी है. भुगतान के अलावे पंचायत सचिवों ने दो फरवरी को जिला मुख्यालय गेट पर धरना देने, सात व आठ फरवरी को भूख हड़ताल करने तथा नौ फरवरी को अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन व अनशन करने का निर्णय लिया है. वहीं संघ के जिला मंत्री ललन ठाकुर ने भी बताया कि पंचायत सचिवों को भुगतान नहीं होने से आर्थिक मुसीबतों को झेलनी पड़ रही है. इस दौरान सभी प्रखंडों के पंचायत सेवक सहित व जनसेवक मौजूद थे.—————————————————-तसवीर: 18 विरोध प्रदर्शन करते पंचायत सचिव

Next Article

Exit mobile version