हाई टेंशन तार की चपेट में आने से कर्मी झुलसा
-गंभीर स्थिति को देखते हुए बोकारो रेफरप्रतिनिधि, महगामामहगामा सब स्टेशन में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से कार्यरत 45 वर्षीय विद्युतकर्मी राजकिशोर सिंह गंभीर रूप से झुलस गये. घायल कर्मी सुबह साढ़े नौ बजे सबस्टेशन का फेज बनाये पोल पर चढ़ा था. इसी बीच दूसरे अन्य फेज के संपर्क में आने से श्री […]
-गंभीर स्थिति को देखते हुए बोकारो रेफरप्रतिनिधि, महगामामहगामा सब स्टेशन में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से कार्यरत 45 वर्षीय विद्युतकर्मी राजकिशोर सिंह गंभीर रूप से झुलस गये. घायल कर्मी सुबह साढ़े नौ बजे सबस्टेशन का फेज बनाये पोल पर चढ़ा था. इसी बीच दूसरे अन्य फेज के संपर्क में आने से श्री सिंह कें शरीर का 50 फीसदी भाग बिजली से झुलस गया. कार्यरत कर्मियों ने तत्काल इलाज के लिये घायल कर्मी को महगामा रेफरल अस्पताल में भरती कराया. जहां प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद बेहतर इलाज के लिये बोकारो भेज दिया गया. घायल कर्मी पथरगामा प्रखंड का रहनेवाला बताया जाता है.