प्रशिक्षण में 60 सहियाओं को मिला कुशल नेतृत्व व क्षमता की जानकारी
नगर प्रतिनिधि,गोड्डाबुधवार को जयमाता दी भवन में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के तहत सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया. जिला कार्यक्रम समन्वयक रणधीर प्रसाद ने बताया कि एनआरएचएम के तहत सहियाओं को विशेष प्रशिक्षण दी जा रही है. दूसरे दिन कुल 60 सहियाओं क ो विशेषज्ञ प्रशिक्षक द्वारा कुशल नेतृत्व एवं क्षमता का प्रशिक्षण दिया गया. […]
नगर प्रतिनिधि,गोड्डाबुधवार को जयमाता दी भवन में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के तहत सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया. जिला कार्यक्रम समन्वयक रणधीर प्रसाद ने बताया कि एनआरएचएम के तहत सहियाओं को विशेष प्रशिक्षण दी जा रही है. दूसरे दिन कुल 60 सहियाओं क ो विशेषज्ञ प्रशिक्षक द्वारा कुशल नेतृत्व एवं क्षमता का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षकों ने बताया कि सहियाओं को मुख्य रूप से अधिक जोखिम वाले नवजात शिशुओं का आकलन और प्रबंधन करने की जानकारी दी गयी. इसके अलावा शिशुओं में श्वास में घुटन के निदान और इलाज के बारेविस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. गर्भवती माताओं को प्रसव पूर्व व प्रसव बाद होने वाली परेशानियों को बताने की बातों पर बल दिया गया. बताया कि सहिया नवजात की मां को बतयेंगी ताकि शिशु मृत्यु दर में कमी की जा सके. इस दौरान प्रशिक्षक शेखर दास, लक्ष्मण यादव, विक्रांत कुमार, विवेक कुमार, आनंद शेखर, विवेकानंद प्रसाद, अनजर अहमद आदि मौजूद थे………………तस्वीर: 04 जानकारी देते प्रशिक्षक, 05 उपस्थित सहिया
