इंडोर प्रतियोगिता में खिलाडि़यों ने दिखाई प्रतिभा
तस्वीर: 01 कैरम खेलते खिलाड़ीनगर प्रतिनिधि,गोड्डागणतंत्र दिवस क्रीड़ सप्ताह समारोह के तहत खेले जा रहे कैरम प्रतियोगिता में खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इंडोर प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को महिला एकल का खिताब काव्याश्री ने अपनी बहन कनक बल्लभी को हरा कर जीत दर्ज की. जबकि युगल मुकाबला बेथेल मिशन स्कूल की […]
तस्वीर: 01 कैरम खेलते खिलाड़ीनगर प्रतिनिधि,गोड्डागणतंत्र दिवस क्रीड़ सप्ताह समारोह के तहत खेले जा रहे कैरम प्रतियोगिता में खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इंडोर प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को महिला एकल का खिताब काव्याश्री ने अपनी बहन कनक बल्लभी को हरा कर जीत दर्ज की. जबकि युगल मुकाबला बेथेल मिशन स्कूल की सिम्मी कुमारी व आलिया हांसदा की जोड़ी से कैरम क्वीन काव्याश्री व कनक बल्लभी की जोड़ी से खेला जायेगा. दोनों ही जोड़ी अपने-अपने लीग, क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. जानकारी देते हुए जिला कैरम संघ के सचिव सुरजीत झा ने बताया कि सीनियर पुरुष वर्ग के मुकाबले में भी क ई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर रहें हैं. इस दौरान मुख्य निर्णायक शिवेंद्र झा, प्रतियोगिता प्रभारी विनायक झा, वरीय खिलाड़ी मनीष कुमार सिंह, सुमीत कुमार झा, मो सद्दाम, मो सज्जाद, अंपायर सादिक, कार्तिक व गंुजा का सराहनीय सहयोग दिया जा रहा है.
