इंडिया गठबंधन की ओर से चलाया गया जनसंपर्क अभियान
इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर 30 लाख युवाओं को नौकरी
लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन की ओर से पथरगामा प्रखंड के पश्चिम क्षेत्र का दौरा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार महात्मा की ओर से किया गया. इस दौरान प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, उपाध्यक्ष पंकज चौधरी, हेलो बाबू, नकुल राय, कैलू यादव, आलोक यादव, कांग्रेस, राजद और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता व नेताओं का जनसंपर्क अभियान चरका, निमावरण बोहरना, लटन पकड़िया, कन्हाई पकड़िया चकवा, बड़हरा आदि गांव में किया गया. इस क्रम में कांग्रेस के संकल्प पत्र के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गयी. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर 30 लाख युवाओं को नौकरी, हर गरीब परिवार की महिला को प्रति वर्ष एक लाख, किसानों का कर्ज माफी किये जाने की घोषणा के बारे में अवगत कराया गया. अजीत महात्मा जी ने सभी से अपील किया कि इस बार कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव को वोट देकर कांग्रेस को विजयी दिलायें. वहीं प्रखंड बसंतराय के विभिन्न गांवों में महेशपुर एवं महेशपुर हरिजन टोला, रामपुर, कपेटा, जहाज किता, पकड़िया जैसे अनेकों गांवों में लोक सभा चुनाव प्रचार प्रसार एवं जनसंपर्क कार्य कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश यादव की ओर से किया गया. उन्होंने 13 मई को होने वाले नामांकन के दिन सभी से आने की अपील की. इस क्रम में अकबर अली, सोनी झा, सूचित यादव, मो. सगीरुद्दीन, सिकंदर रविदास, कटलू यादव,धनंजय रविदास, किंकर चौहान , काली झा, फंटूस मंडल, बाबूलाल यादव, कपिलदेव यादव, चमरू यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है