ओके ::: क्रिकेट टीम के चयन के लिए ट्रायल आज
नगर प्रतिनिधि, गोड्डा गांधी मैदान में रविवार को सीनियर क्रिकेट टीम के चयन के लिये ट्रायल होगा. जिला क्रिकेट संघ सचिव रंजन कुमार ने बताया कि एक फरवरी को होने वाले ट्रायल में सीनियर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. चयन समिति में सदस्य उज्ज्वल घोष, मिर्जा शब्बीर हुसैन, अमित बोस, संजीव कुमार, मो किरमान रहेंगे.छह टीम दो […]
नगर प्रतिनिधि, गोड्डा गांधी मैदान में रविवार को सीनियर क्रिकेट टीम के चयन के लिये ट्रायल होगा. जिला क्रिकेट संघ सचिव रंजन कुमार ने बताया कि एक फरवरी को होने वाले ट्रायल में सीनियर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. चयन समिति में सदस्य उज्ज्वल घोष, मिर्जा शब्बीर हुसैन, अमित बोस, संजीव कुमार, मो किरमान रहेंगे.छह टीम दो फरवरी से खेलेंगी सीनियर लीगसचिव श्री कुमार ने बताया कि जिला क्रिकेट संघ क ी ओर से गांधी मैदान में दो फरवरी से शुरू हो रहे सीनियर क्रिकेट लीग में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें ब्लॉक इलेवन, इलेवन स्टार, रिलायंस, न्यू ताज, धमाल व मारखन टीमें होंगी.