ओके ::: ट्रेड यूनियन ने पीएम व कोयला मंत्री का फूंका पुतला

प्रतिनिधि, बोआरीजोरकोल इंडिया के दस प्रतिशत शेयर बेचने के विरोध में राजमहल परियोजना के एरिया कार्यालय के समक्ष ट्रेड यूनियन के नेताओं ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कोयला मंत्री पीयूष गोयल का पुतला फूंका. यूनियन के नेताओं ने कहा कि बिना श्रमिक नेताओं से बात किये कोल इंडिया का शेयर बेचा जाना ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 11:03 PM

प्रतिनिधि, बोआरीजोरकोल इंडिया के दस प्रतिशत शेयर बेचने के विरोध में राजमहल परियोजना के एरिया कार्यालय के समक्ष ट्रेड यूनियन के नेताओं ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कोयला मंत्री पीयूष गोयल का पुतला फूंका. यूनियन के नेताओं ने कहा कि बिना श्रमिक नेताओं से बात किये कोल इंडिया का शेयर बेचा जाना ही कोल इंडिया का निजीकरण करने का पहला कदम माना जा रहा है. इसके खिलाफ ही प्रधानमंत्री व कोयला मंत्री का पुतला फूंका गया है. इस् अवसर पर संयुक्त ट्रेड यूनियन में एटक के रामस्वरूप महतो, रामजी साह, इंटक के रणधीर सिंह, मनोज चौधरी, पीएमएस के अंगद उपाध्याय, सीटू के अनिल सिंह, राधेश्याम चौधरी, झारखंड कोलियरी मजदूर संघ के मरियानूस मरांडी, मिस्त्री मरांडी, जेएएस के मनोज भीकल, मनोज तिवारी आदि थे…………तस्वीर : 20 पुतला लेकर नारेबजी करते ट्रेड यूनियन नेता, 21 पुतला जलाते नेतागण

Next Article

Exit mobile version