्रओके::पत्रकार शिरोमनी से सम्मानित हुए ललमटिया के सुनील गुप्ता
उज्जैन में 19 वां महाधिवेशन में चार सौ विद्वान पहंुचेविक्रमशिला विद्यापीठ ईशीपुर बिहार की ओर कार्यक्रमतसवीर-43 में सुनील गुप्ता संवाददाता, गोड्डा ललमटिया के पत्रकार सुनील गुप्ता को पिछले दिनों उज्जैन नगरी में आयोजित महाधिवेशन सह सम्मान समारोह में पत्रकार शिरोमनी सम्मान से नवाजा गया. विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ इशीपुर बिहार की ओर से उज्जैन में सम्मेलन […]
उज्जैन में 19 वां महाधिवेशन में चार सौ विद्वान पहंुचेविक्रमशिला विद्यापीठ ईशीपुर बिहार की ओर कार्यक्रमतसवीर-43 में सुनील गुप्ता संवाददाता, गोड्डा ललमटिया के पत्रकार सुनील गुप्ता को पिछले दिनों उज्जैन नगरी में आयोजित महाधिवेशन सह सम्मान समारोह में पत्रकार शिरोमनी सम्मान से नवाजा गया. विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ इशीपुर बिहार की ओर से उज्जैन में सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें देश भर के 400 विद्वानों ने शिरकत की. विद्यापीठ के कुलपति डॉ तेजनाराण कुशवाहा, कुल सचिव डॉ देवेंद्र नाथ साह, कुलाधिपति डॉ सुमन भाई मानस, श्री निवास रथ, डॉ राम प्रकाश वर्मा, दुमका से अनूप वाजपेयी आदि मौजूद थे.