सिरसा ने बहादूरचक को दो गोल से हराया

प्रतिनिधि,ठाकुरगंगटीप्रखंड के चजरा मैदान में फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. एनवाइसी क्लब चजरा की ओर से आयोजित टूर्नामेंट के पहले मैच में सिरसा ने बहादूरचक को दो गोल से हरा दिया. वहीं सुजानकिता ने कौड़ी खुटहरी को एक गोल से, रतियाचक ने बोरियो को एक गोल से व चजरा ने मेहरमा को एक गोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 10:03 PM

प्रतिनिधि,ठाकुरगंगटीप्रखंड के चजरा मैदान में फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. एनवाइसी क्लब चजरा की ओर से आयोजित टूर्नामेंट के पहले मैच में सिरसा ने बहादूरचक को दो गोल से हरा दिया. वहीं सुजानकिता ने कौड़ी खुटहरी को एक गोल से, रतियाचक ने बोरियो को एक गोल से व चजरा ने मेहरमा को एक गोल से हरा दिया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज खेला जायेगा. आयोजन समिति के अध्यक्ष सोनालाल हेंब्रम, सचिव हेमलाल हेंब्रम ने बताया कि आयोजन समिति की ओर से विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया जायेगा. निर्णालय बब्लू किस्कू ने खेल के दौरान अंपायरिंग की. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है. मैच 25-25 मिनट का खेला गया.

Next Article

Exit mobile version