महगामा : महगामा रेफरल अस्पताल परिसर में झारखंड चिकित्सा जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से आहूत बैठक में कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया. गत आठ माह से वेतन का भुगतान नहीं होने पर सरकार के प्रति असंतोष जताया है.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे शैलेंद्र कुमार दास ने कार्यक्रम में मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गत आठ माह से कर्मचारियों के बीच आवंटन के अभाव में वेतन का भुगतान नहीं किया गया जिससे कर्मचारियों में भूखमरी की स्थिति हो गयी है. बताया कि सरकार कर्मचारियों को आश्वासन देकर बरगलाने का काम कर रही है. जिला मंत्री शंकर वर्मा ने बताया कि सरकार स्वास्थ्य कर्मचारियों का सिर्फ शोषण करना चाहती है.
वेतन के अभाव में कर्मचारियों को भूखे रहना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में आगे काम करना संभव नहीं है. जिला मंत्री ने बताया कि मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी 11 फरवरी को प्रखंड अस्पताल परिसर में व 18 फरवरी को जिला स्तर पर धरना कार्यक्रम के माध्यम से सरकार को जगाने का काम करेंगे. मौके पर अमरनाथ पाठक, जिला मंत्री गीता देवी, मंगु मुर्मू, प्रमोद कुमार चौधरी, विनय कुमार झा, शकील अखतर, राधाकांत झा, मो जफर इकबाल आदि शामिल थे.