बाघाकोल में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन
108 कुंवारी कन्याओं ने सिर पर कलश रखकर निकाली कलश यात्रातसवीर: 20 कलश शोभा यात्रा में युवतियांप्रतिनिधि,बसंतरायप्रखंड के बाघाकोल गांव में श्रीमद भागतव कथा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गांव के कुल 108 कुंवारी कन्याओं ने सिर पर कलश रख कर कलश यात्रा निकाली. कुंवारी कन्याओं ने बसंतराय के ऐतिहासिक तालाब से जल […]
108 कुंवारी कन्याओं ने सिर पर कलश रखकर निकाली कलश यात्रातसवीर: 20 कलश शोभा यात्रा में युवतियांप्रतिनिधि,बसंतरायप्रखंड के बाघाकोल गांव में श्रीमद भागतव कथा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गांव के कुल 108 कुंवारी कन्याओं ने सिर पर कलश रख कर कलश यात्रा निकाली. कुंवारी कन्याओं ने बसंतराय के ऐतिहासिक तालाब से जल भरकर कथा स्थल तक पहुंची. कुंवारी कन्याओं ने आयोजन स्थल पर शिवर मंदिर की परिक्रमा किया व बाघाकोल गांव में घूम कर कथा स्थल पर कलश को रखा.सत्संग से ही होगी मोक्ष की प्राप्ति : भागवत शरण जी दौरान भागवत कथा में प्रवचन पाठ करते हुए भागवत शरणजी महाराज ने श्रोताओं के बीच कथा का श्रवण कराते हुए सत्संग से होनेवाले लाभ की चर्चा की. बताया कि सत्संग से मनुष्य में संस्कार की प्राप्ति होती है. भाजपा नेता परिमल ठाकुर ने फीता काट कर कथा कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर आयोजक समिति के गोल्डी कुमार साह, राजनारायण साह, राजेश साह, आचार्य प्रमुख कुमार झा, कमलेश कुमार झा, कुलजीत साह, सुरेश पासवान आदि थे.