ओके::फ्लैग-पुरस्कार वितरण के साथ कृषि प्रदर्शनी का हुआ समापन

-105 किसान हुए पुरस्कृत-किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से कृषि कार्य करने को लेकर प्रेरित किया-खेती में प्रयुक्त कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की भी जानकारी दी गयीप्रतिनिधि, गोड्डा कृषि प्रदर्शनी में सोमवार को उप विकास आयुक्त पवन कुमार ने जिले के किसानों को पुरस्कृत किया. किसानों को कृषि प्रदर्शनी में अच्छी फसल उत्पादन की प्रस्तुति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 9:03 PM

-105 किसान हुए पुरस्कृत-किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से कृषि कार्य करने को लेकर प्रेरित किया-खेती में प्रयुक्त कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की भी जानकारी दी गयीप्रतिनिधि, गोड्डा कृषि प्रदर्शनी में सोमवार को उप विकास आयुक्त पवन कुमार ने जिले के किसानों को पुरस्कृत किया. किसानों को कृषि प्रदर्शनी में अच्छी फसल उत्पादन की प्रस्तुति के लिए यह पुरस्कार दिया गया. आत्मा की ओर से 105 किसानों को पुरस्कृत किया गया. किसानों के बीच पुरस्कार स्वरूप अनुदानित दर पर पंप सेट, बालटी, स्प्रेयर आदि कृषि यंत्र दिये गये. मौके पर मुख्य रूप से मौजूद जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की, पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी जी हांसदा व कृषि वैज्ञानिक राजपाल सिंह ने किसानों को वैज्ञानिक ढंग से खेती करने के लिए प्रेरित किया. पदाधिकारियों ने बताया कि किसान विशेष कर धान की खेती श्रीविधि व गेहूं की खेती को स्वी विधि से करें. इससे किसानों को फायदा होगा. बताया कि इससे किसानों को अच्छी उपज प्राप्त होगी. वहीं कृषि वैज्ञानिक द्वारा एकीकृत कीट प्रबंधन के तहत खेती में प्रयुक्त कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की भी जानकारी दी गयी. मौके पर आत्मा कर्मी वीरेंद्र प्रताप वर्मा, संतोष कु मार, राजीव कुमार, विश्वजीत कुमार, कुबेर झा सहित दर्जनों विभागीय कर्मी व किसान मौजूद थे.———————————-तसवीर:11 किसानों को पुरस्कृत करते डीडीसी व कृषि पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version