सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को दी गयी विदाई
नगर प्रतिनिधि,गोड्डासदर प्रखंड के निपनियां मिडिल स्कूल परिसर में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक प्राणधन चौधरी ने की. कार्यक्रम में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने शिरकत किया. विदाई समारोह में निपनियां मिडिल स्कूल से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक ईश्वर हेंब्रम को उपस्थित शिक्षकों द्वारा […]
नगर प्रतिनिधि,गोड्डासदर प्रखंड के निपनियां मिडिल स्कूल परिसर में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक प्राणधन चौधरी ने की. कार्यक्रम में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने शिरकत किया. विदाई समारोह में निपनियां मिडिल स्कूल से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक ईश्वर हेंब्रम को उपस्थित शिक्षकों द्वारा सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी. मौके पर शिक्षकों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक श्री हेंब्रम के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया. इस दौरान प्राइमरी स्कूल के शिक्षक सुभाषचंद्र झा को भी सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी. मौके पर जिप सदस्य सिमोन मरांडी, डीइओ महीप सिंह, डीएसइ कमला सिंह, शिक्षक माधवचंद्र चौधरी, शिक्षक नेता चक्रधर यादव, प्रमोद कुमार, जयकांत सिंह, खुर्शीद आलम आदि मौजूद थे.