पुआल जलकर राख,15 हजार की क्षति
प्रतिनिधि,ठाकुरगंगटी प्रखंड के मोरडीहा पंचायत के इटवा करबला मैदान में आग लगने से दस हजार पुआल जल कर राख हो गया. पुआल की कीमत 15 हजार रुपये आंकी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार करबला के बहियार में पुआल के ढेर में मंगलवार की दोपहर को अचानक आग लगने से जल कर राख हो गया. […]
प्रतिनिधि,ठाकुरगंगटी प्रखंड के मोरडीहा पंचायत के इटवा करबला मैदान में आग लगने से दस हजार पुआल जल कर राख हो गया. पुआल की कीमत 15 हजार रुपये आंकी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार करबला के बहियार में पुआल के ढेर में मंगलवार की दोपहर को अचानक आग लगने से जल कर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुआल का ढेर मो इब्राहिम नदाफ व मो शमसूल की बतायी जा रही है. पीडि़त परिवारों ने बताया कि घर की छावनी व मवेशी को खिलाने के लिए पुआल रखा गया था. पीडि़त परिवारों ने अंचल प्रशासन से मुआवजा दिये जाने की मांग की है.