11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::इसीएल के उत्खनन उप महाप्रबंधक से रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने किया उदभेदन

-एक लाख की फिरौती की मांग की प्रतिनिधि, महगामाइसीएल के उत्खनन उपमहाप्रबंधक से रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने मंगलवार को उद्भेदन कर लिया. पुलिस ने मामले में मो मंसूर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य आरोपित मो अब्दुल अंसारी अभी भी फरार है. दोनों रिश्ते में साला-बहनोई हैं. पकड़ा गया मंसूर […]

-एक लाख की फिरौती की मांग की प्रतिनिधि, महगामाइसीएल के उत्खनन उपमहाप्रबंधक से रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने मंगलवार को उद्भेदन कर लिया. पुलिस ने मामले में मो मंसूर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य आरोपित मो अब्दुल अंसारी अभी भी फरार है. दोनों रिश्ते में साला-बहनोई हैं. पकड़ा गया मंसूर राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के कुशविल्ला गांव का रहने वाला है. वह राजमिस्त्री का काम करता है. वहीं दूसरा आरोपित ललमटिया के केंदुआ का रहने वाला है. यह जानकारी महगामा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने दी. उन्होंने बताया कि फरार अब्दुल अंसारी ने ही मोबाइल से धमकी दी थी. मंसूर उसके साथ था. थाना प्रभारी ने बताया कि मंसूर को मोबाइल घटियारी से मिला था. इसी मोबाइल से उसने धमकी दी थी. मंसूर के घर से अब्दुल मोबाइल चोरी कर ले गया व उसी मोबाइल से आदिप चौहान से एक लाख की रंगदारी मांगी.27 जनवरी क ी शाम को फिरौती की रकम को लेकर बनी थी बातथाना प्रभारी श्री टोप्पो ने यह भी बताया कि रंगदारी की मांग 25 जनवरी को की गयी थी. 27 जनवरी को फिरौती की रकम देने पर सहमति बनी थी. फिरौती की रकम की वसूली के लिए वसुआ पोखर के पास बुलाया गया था. आदिप चौहान ने रंगदारी मांगे जाने वाले आरोपियों को महज साढ़े छह हजार रुपये की राशि भी दी. मोबाइल को ट्रैप कर पुलिस ने मंसूर को कुशविल्ला गांव से गिरफ्तार कर लिया साथ ही मोबाइल को जब्त कर लिया. वहीं मो मंसूर को जेल भेज दिया गया.———————————————-तसवीर: 09 मोटर बाइक के साथ रंगदार गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें