ओके::प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाफ उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटआरोपों में फंसे डॉ शिवकांत शर्मा को एक बार फिर पोड़ैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी बनाया गया है. इसके विरोध में सोनडीहा के पंसस शेखर साह ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में डॉ शर्मा के पूर्व में किये गये कार्यकलापों का जिक्र किया गया है. बताया गया कि पोड़ैयाहाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 11:03 PM

प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटआरोपों में फंसे डॉ शिवकांत शर्मा को एक बार फिर पोड़ैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी बनाया गया है. इसके विरोध में सोनडीहा के पंसस शेखर साह ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में डॉ शर्मा के पूर्व में किये गये कार्यकलापों का जिक्र किया गया है. बताया गया कि पोड़ैयाहाट में फर्जी प्रसव दिखा कर सरकारी राशि क ा गबन, बिना जिला के अनुमोदन हुए सहिया के खाता में राशि भेज कर राशि की बंदरबांट, सरकारी वाहनों में गलत खर्च बता कर सरकारी राशि की निकासी की गयी थी. जांच पदाधिकारी द्वारा आरोपों को सत्य पाया गया. जिसके बाद डॉ शर्मा को जुलाई 2014 में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पद से हटा दिया गया था. सरकार ने तात्कालिक चिकित्सा पदाधिकारी शिवाकांत शर्मा को जांच के बाद दंड के रूप में निंदन एवं वेतन वृद्धि पर रोक लगायी थी. —————————–” मामले पर पुन: विचार किया जायेगा. जहां फर्जी प्रसव की बात है तो जांच अधूरी थी. पुन: टीम बना कर जांच की जायेगी.”-डॉ सीके शाही, सीएस गोड्डा.

Next Article

Exit mobile version