मासिक गुरु गोष्ठी में शिक्षकों को मिला निर्देश

तस्वीर : 13 गुरु गोष्ठी में बीइइओ व शिक्षकप्रतिनिधि, बोआरीजोरप्रखंड सभागार में बुधवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन बीइइओ मीरगेंद्र बयरा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान समीक्षा करते हुए श्री बयरा ने शिक्षकों को एमडीएम का वाउचर जमा करने का निर्देश दिया गया. श्री बयरा ने कहा कि बाल समागम के तहत प्रखंड से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 10:02 PM

तस्वीर : 13 गुरु गोष्ठी में बीइइओ व शिक्षकप्रतिनिधि, बोआरीजोरप्रखंड सभागार में बुधवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन बीइइओ मीरगेंद्र बयरा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान समीक्षा करते हुए श्री बयरा ने शिक्षकों को एमडीएम का वाउचर जमा करने का निर्देश दिया गया. श्री बयरा ने कहा कि बाल समागम के तहत प्रखंड से चयनित बच्चों को गुरुवार तक रांची भेजने का कार्य करें. ताकि बच्चे रांची में होने वाले खेलकूद में अपनी प्रतिभा दिखा सकें. श्री बयरा ने जो स्कूल भवन व शौचालय निर्माण कार्य पूरा हो गया है, उसका फोटो दो दिनों के अंदर जमा करें. यह भी शिक्षकों से कहा कि जिस स्कूल में भवन निर्माण व शौचालय निर्माण कार्य नहीं हो रहा है, वैसे स्कूल दोनों मदों की राशि वापस करना सुनिश्चित करें. इस दौरान बीपीओ रमेश सिंह, शमसुल हक, राजेश कुमार, उज्जवल मिश्रा, समीम अंसारी, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version