ओके::जलमीनार निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप

–उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर जांच की मांग कीप्रतिनिधि, पथरगामा पथरगामा के चिहाड़ो पहाड़ पर बन रही जलमीनार की जांच की मांग तूल पकड़ने लगी है. सामाजिक कार्यकर्ता उज्ज्वल कुमार ने इस बाबत उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है. दिये गये ज्ञापन ने उन्होंने बताया कि जलमीनार कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 1:02 AM

–उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर जांच की मांग कीप्रतिनिधि, पथरगामा पथरगामा के चिहाड़ो पहाड़ पर बन रही जलमीनार की जांच की मांग तूल पकड़ने लगी है. सामाजिक कार्यकर्ता उज्ज्वल कुमार ने इस बाबत उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है. दिये गये ज्ञापन ने उन्होंने बताया कि जलमीनार कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है. बताया कि जलमीनार कार्य अभी पूर्ण भी नहीं हुआ है और टंकी से पानी का रिसाव होने लगा है. बताया कि पाइप बिछाने का कार्य तीन फिट गड्ढा खोद कर करना है. जबकि एक फिट ही गड्ढा खोद कर संवेदक ने पाइप बिछा दिया है. यह भी आरोप लगाया गया कि खास-खास जगहों पर ही पाइप बिछाने का कार्य किया गया है. अधिकांश मुहल्लों में पाइप नहीं बिछायी गयी है. उपायुक्त को दिये गये ज्ञापन में बताया कि संवेदक द्वारा प्राक्कलन के विरुद्ध जलमीनार का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version