सड़क दुर्घटना में युवक घायल
गोड्डा : गोड्डा–भागलपुर मुख्य मार्ग पर गुरुवार को सड़क हादसा में गौरव कुमार (30) घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बांका जिला के बिंडापुर व अमरपुर निवासी गौरव गोड्डा के कडिया नदी स्थित बारह गांव जा रहा थे. इस क्रम में अज्ञात मोटरसाइकिल चालक धक्का मार दिया, जिसमें वह घायल हो गया. स्थानीय लोगोंस्ने […]
गोड्डा : गोड्डा–भागलपुर मुख्य मार्ग पर गुरुवार को सड़क हादसा में गौरव कुमार (30) घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बांका जिला के बिंडापुर व अमरपुर निवासी गौरव गोड्डा के कडिया नदी स्थित बारह गांव जा रहा थे. इस क्रम में अज्ञात मोटरसाइकिल चालक धक्का मार दिया, जिसमें वह घायल हो गया. स्थानीय लोगोंस्ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया.