मार्क्सवाद समन्वय समिति के जिला संयोजक बने उमेश महतो
नगर प्रतिनिधि,गोड्डामार्क्सवादी समन्वयक समिति के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने जिला संयोजक का मनोनयन किया. शुक्रवार को केंद्रीय महासचिव श्री महतो ने गोड्डा जिला के संयोजक के रूप में उमेश महतो को चयनित किया है. केंद्रीय महासचिव श्री महतो ने जिला संयोजक को गोड्डा जिला में पार्टी के कार्यक्रम को संचालित करने का निर्देश दिया. […]
नगर प्रतिनिधि,गोड्डामार्क्सवादी समन्वयक समिति के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने जिला संयोजक का मनोनयन किया. शुक्रवार को केंद्रीय महासचिव श्री महतो ने गोड्डा जिला के संयोजक के रूप में उमेश महतो को चयनित किया है. केंद्रीय महासचिव श्री महतो ने जिला संयोजक को गोड्डा जिला में पार्टी के कार्यक्रम को संचालित करने का निर्देश दिया. केंद्रीय महासचिव ने जिला संयोजक को पार्टी का झंडा व पार्टी का कार्यक्रम संचालित करने का अधिकार दिया. इधर, नवनिर्वाचित जिला संयोजक उमेश महतो ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मार्क्सवाद समन्वय समिति ने जिस विश्वास के साथ पार्टी के जिला संयोजक पद पर उनका मनोनयन किया है, उस पर वे खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे. समिति का विकास करना उनकी प्राथमिकता सूची में शामिल है…………..तस्वीर: 01 जिला संयोजक उमेश महतो