ओके::फ्लैग-डीडीसी ने पंचायत प्रतिनिधिों व प्रखंड प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, कहा

-नियमों का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई-बीआरजीएफ की राशि के संबंध में जानकारी दी प्रतिनिधि, मेहरमा मेहरमा प्रखंड परिसर में शुक्रवार को डीडीसी पवन कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों व प्रखंड प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों को कई दिशा निर्देश दिये. डीडीसी श्री कुमार ने कहा कि बीआरजीएफ की राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 8:04 PM

-नियमों का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई-बीआरजीएफ की राशि के संबंध में जानकारी दी प्रतिनिधि, मेहरमा मेहरमा प्रखंड परिसर में शुक्रवार को डीडीसी पवन कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों व प्रखंड प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों को कई दिशा निर्देश दिये. डीडीसी श्री कुमार ने कहा कि बीआरजीएफ की राशि दो स्तर पर उपलब्ध करायी गयी है. जिसमें दो लाख 59 हजार की राशि जिला योजना समिति से लेना है. उन्होंने कहा कि सरकार के नियमों का पालन हर हाल में करना है, नहीं तो मुखिया व पंचायत सेवक पर कार्रवाई की जायेगी. प्रशासनिक स्वीकृति पर पंचायत स्तर के योजना की स्वीकृति मुखिया करेंगे. 13 वें वित्त आयोग की राशि से पंचायत भवन की घेराबंदी, आंगनबाड़ी केंद्र भवन की घेराबंदी, सफाई उपकरण, नाला निर्माण, सार्वजनिक स्थल पर चौपाल निर्माण कार्य कराया जा सकता है. सूद की राशि बिना अनुमति के खर्च नहीं करनी है. इस दौरान बीडीओ राजीव कुमार, साहेबलाल हांसदा, शंकर कुमार, उप प्रमुख मनींद्र सिंह, शंभुनाथ यादव, राजेश भगत, बलराम कुशवाहा आदि मौजूद थे.————————————————-तस्वीर: 10 डीडीसी पवन कुमार निर्देश देते साथ में बीडीओ राजीव कुमार

Next Article

Exit mobile version