ओके::मुआवजा मिलने के बाद ग्रामीणों ने हटाया जाम
-गुरुवार को सड़क दुर्घटना में दो बच्चियों की मौत हो गयी थी-आक्रोशित ग्रामीणों ने किया था सड़क जामफॉलोअपप्रतिनिधि, मेहरमामेहरमा थाना क्षेत्र के धमड़ी कॉलेज के समीप गुरुवार को दो बच्चियों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था. परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े थे. गुरुवार देर रात हाइवा ऑनर ने पीडि़त […]
-गुरुवार को सड़क दुर्घटना में दो बच्चियों की मौत हो गयी थी-आक्रोशित ग्रामीणों ने किया था सड़क जामफॉलोअपप्रतिनिधि, मेहरमामेहरमा थाना क्षेत्र के धमड़ी कॉलेज के समीप गुरुवार को दो बच्चियों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था. परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े थे. गुरुवार देर रात हाइवा ऑनर ने पीडि़त परिवार को डेढ़ लाख का मुआवजा दिया. जबकि बीडीओ राजीव कुमार की ओर से दो-दो हजार का चेक दिया गया. साथ ही इंदिरा आवास देने की घोषणा की गयी. तक जाकर ग्रामीणों ने जाम हटाया. गौरतलब है कि मेहरमा के धमड़ी कॉलेज के पास गुरुवार की रात करीब आठ बजे एक हाइवा ने सुखाड़ी गांव की निखत खातून व निजत खातून को कुचल दिया था. दुर्घटना स्थल पर ही दोनों बच्ची की मौत हो गयी थी.