ओके::दो दिवसीय सत्संग की तैयारी को लेकर बैठक
पथरगामा. प्रखंड के गांधी ग्राम स्थित सिदो कान्हू मेला मैदान में 17 फरवरी से होने वाले दो दिवसीय सत्संग के जिला अधिवेशन को लेकर बैठक हुई. इस दौरान भोजन व्यवस्था, जल, मंच, विद्युत, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य को लेकर विचार-विमर्श किया गया. यह अधिवेशन ज्ञानकुंज आश्रम गांधी ग्राम की ओर से किया गया है. मौके पर […]
पथरगामा. प्रखंड के गांधी ग्राम स्थित सिदो कान्हू मेला मैदान में 17 फरवरी से होने वाले दो दिवसीय सत्संग के जिला अधिवेशन को लेकर बैठक हुई. इस दौरान भोजन व्यवस्था, जल, मंच, विद्युत, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य को लेकर विचार-विमर्श किया गया. यह अधिवेशन ज्ञानकुंज आश्रम गांधी ग्राम की ओर से किया गया है. मौके पर जिप सदस्य सियाराम भगत, प्रमुख अजय भगत, निरंजन पंजियारा, प्रयाग यादव, चुन्ना भगत, हुकूमचंद महतो, परमानंद झा, महेशकांत यादव, जीशु राम, वासुदेव सोरेन आदि मौजूद थे.————————-तस्वीर: 18 बैठक में शामिल लोग