ओके::एसपी ने किया बलबड्डा थाना का निरीक्षण
मेहरमा. एसपी अजय लिंडा ने शनिवार को बलबड्डा थाना भवन का निरीक्षण किया. इस क्रम में एसपी ने बलबड्डा थाना के जर्जर भवन को देख कर असंतोष जताया. एसपी श्री लिंडा ने कहा कि जर्जर भवन को बनाने की दिशा में जल्द पहल किया जायेगा. वरीय पदाधिकारी को इस बात की लिखित जानकारी दी जायेगी. […]
मेहरमा. एसपी अजय लिंडा ने शनिवार को बलबड्डा थाना भवन का निरीक्षण किया. इस क्रम में एसपी ने बलबड्डा थाना के जर्जर भवन को देख कर असंतोष जताया. एसपी श्री लिंडा ने कहा कि जर्जर भवन को बनाने की दिशा में जल्द पहल किया जायेगा. वरीय पदाधिकारी को इस बात की लिखित जानकारी दी जायेगी. एसपी ने बलबड्डा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों क ा भी निरीक्षण किया. इस दौरान बलबड्डा थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे.