ललमटिया थाना के नये भवन का एसपी ने किया उदघाटन
बोआरीजोर. ललमटिया थाना के नये भवन का एसपी अजय लिंडा ने शनिवार को उदघाटन किया. नया थाना भवन का 51 लाख की राशि से निर्माण कराया गया है.एसपी श्री लिंडा ने कहा कि नया थाना भवन बनने से पुलिस पदाधिकारियों को कार्य करने में सुविधा होगी. पुलिस बलों को रहने में सुविधा होगी. इस दौरान […]
बोआरीजोर. ललमटिया थाना के नये भवन का एसपी अजय लिंडा ने शनिवार को उदघाटन किया. नया थाना भवन का 51 लाख की राशि से निर्माण कराया गया है.एसपी श्री लिंडा ने कहा कि नया थाना भवन बनने से पुलिस पदाधिकारियों को कार्य करने में सुविधा होगी. पुलिस बलों को रहने में सुविधा होगी. इस दौरान डीएसपी अजीत कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक शिवाजी प्रसाद सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी जीत वाहन उरांव, सीजीएम अखिलेश पांडेय, देवेंद्र कुमार नायक, बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी, थाना प्रभारी बुद्धराम उरांव, पासकल टोप्पो, विजय उरांव, जिप सदस्य नीलमणि मुर्मू, बबलू हांसदा, उप प्रमुख प्रमीला देवी आदि मौजूद थे.