ओके :: परिवार नियोजन को लेकर नर्सों मिला प्रशिक्षण

नगर प्रतिनिधि, गोड्डा आइएमए भवन में शनिवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 20 परिचारिका श्रेणी ए नर्स व एएनएम को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी. डॉ बनदेवी झा ने प्रसव कक्ष में गर्भवती के ख्याल रखने व प्रसव के दौरान होने वाले कार्यों को बताया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 11:03 PM

नगर प्रतिनिधि, गोड्डा आइएमए भवन में शनिवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 20 परिचारिका श्रेणी ए नर्स व एएनएम को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी. डॉ बनदेवी झा ने प्रसव कक्ष में गर्भवती के ख्याल रखने व प्रसव के दौरान होने वाले कार्यों को बताया गया. डीआइओ डॉ प्रवीण राम ने बताया कि परिवार नियोजन में पीपीआइयूसीडी भी गर्भवती के लिए एक सुरक्षित साधन है. गर्भ निरोधक के तौर पर प्रसव के 48 घंटे तक पीपीआइयूसीडी का प्रयोग कर सकती हैं.प्रसव केंद्र के दो-दो नर्स को दी गयी ट्रेनिंगडीआइओ डॉ राम ने बताया कि जिले के सदर अस्पताल सहित रेफरल अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों के प्रसव कक्ष के दो-दो नर्स को कुशल प्रशिक्षक डॉ बनदेवी झा व वरीय ए ग्रेड नर्स निर्मला ने प्रशिक्षण दिया.नर्स करेगी महिलाओं को जागरूकडॉ राम ने बताया कि जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए सरकार की ओर से परिवार नियोजन एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. प्रशिक्षण प्राप्त नर्स व एएनएम प्रसव कक्ष में गर्भवती को पीपीआइयूसीडी व आइयूसीडी 375 की जानकारी देकर जागरूक करेगी………तस्वीर: 15 प्रशिक्षण में डॉ बंदेवी झा जानकारी देती, 16 उपस्थित ए ग्रेड नर्स

Next Article

Exit mobile version