ओके::यात्री किराये में कमी को लेकर एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता, गोड्डा युवा विकास मंच ने यात्री किराये में कमी की मांग को लेकर अध्यक्ष नितिन कात्यायन के नेतृत्व में एसडीओ गोरांग महतो से मिले. इस दौरान ज्ञापन सौंपते हुए श्री कात्यायन ने बताया कि करीब 12 मर्तबा तेल की कीमतों में कमी हुई है. अब तक 13.59 प्रति लीटर डीजल में कमी के बावजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 11:03 PM

संवाददाता, गोड्डा युवा विकास मंच ने यात्री किराये में कमी की मांग को लेकर अध्यक्ष नितिन कात्यायन के नेतृत्व में एसडीओ गोरांग महतो से मिले. इस दौरान ज्ञापन सौंपते हुए श्री कात्यायन ने बताया कि करीब 12 मर्तबा तेल की कीमतों में कमी हुई है. अब तक 13.59 प्रति लीटर डीजल में कमी के बावजूद यात्री बस, ऑटो, ट्रैक्टरों के किराये में कमी के बजाय वृद्धि हुई है. इस कारण आम लोगों में काफी रोष है. वाहन संचालक की मनमानी एवं परिवहन विभाग की उदासीनता से लोगों को बेवजह परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एसडीओ श्री महतो ने 11 फरवरी तक आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है. गया. इस दौरान मंच के सदस्य सौरभ चौधरी, विजय राज, प्रकाश अग्रवाल, चंदन भारद्वाज, गौतम कुणाल, विक्की, रंजन, राजू व राधव मिश्रा मौजूद थे. पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा बस, ऑटो तथा ट्रैक्टरों के किराये में अविलंब कमी करें, वाहन भाड़ा तय करने से पहले एक कमेटी अथवा बोर्ड का गठन करने व कमेटी में वाहन संचालक के साथ स्थानीय एजेंट, जिला प्रशासन के सदस्य के साथ समाज के स्वयंसेवी भी शामिल हो, बस संचालकों द्वारा यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार पर रोक लगे, शहर के प्राइवेट स्कूलों द्वारा संचालित बसों में सीट से अधिक बच्चों को लाने ले जाने पर रोक तथा नियम को तोड़ने वाले पर आवश्यक कार्रवाई, शहर में यात्रियों को लेकर चलने वाले वाहनों द्वारा निर्धारित गति पर वाहन चलाने का निर्देश ताकि दुर्घटना से बचाव हो पाये आदि. ———————————————————————तसवीर-31 में एसडीओ से वार्ता करते मंच के लोग

Next Article

Exit mobile version