27 को आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ करेगा विस का घेराव
गोड्डा. स्थायीकरण सहित मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ 27 फरवरी को विधानसभा का घेराव करेगा. इसको लेकर शनिवार को शहीद स्तंभ परिसर में सेविका व सहायिकाओं की बैठक संघ की अध्यक्ष शारदा देवी की अध्यक्षता में हुई. आंगनबाड़ी संघ के नेताओं ने बताया कि पांडीचेरी की तर्ज पर सेविका व सहायिकाओं […]
गोड्डा. स्थायीकरण सहित मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ 27 फरवरी को विधानसभा का घेराव करेगा. इसको लेकर शनिवार को शहीद स्तंभ परिसर में सेविका व सहायिकाओं की बैठक संघ की अध्यक्ष शारदा देवी की अध्यक्षता में हुई. आंगनबाड़ी संघ के नेताओं ने बताया कि पांडीचेरी की तर्ज पर सेविका व सहायिकाओं को नियमित करने, सरकारी विद्यालयों के अनुसार आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल में सभी प्रकार का अवकाश घोषित किये जाने तथा वरीयता के आधार पर पदोन्नति करने की मांग की जायेगी.