18 फरवरी तक वोटरों को आधार कार्ड से जोड़ने का होगा कार्य
पथरगामा. प्रखंड में मतदाताओं को उनके आधार कार्ड से लिंक अप करने का कार्य जोर-शोर से जल रहा है. प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में जीपीएस गोपाल प्रसाद ने बताया कि 19 जनवरी से वोटरों को उनके आधार कार्ड से लिंक अप करने का कार्य बूथ स्तर पर जारी है. वैसे व्यक्ति जो अलग-अलग जगहों से अपना […]
पथरगामा. प्रखंड में मतदाताओं को उनके आधार कार्ड से लिंक अप करने का कार्य जोर-शोर से जल रहा है. प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में जीपीएस गोपाल प्रसाद ने बताया कि 19 जनवरी से वोटरों को उनके आधार कार्ड से लिंक अप करने का कार्य बूथ स्तर पर जारी है. वैसे व्यक्ति जो अलग-अलग जगहों से अपना अलग वोटर आई कार्ड प्राप्त कर चुके हैं, आधार कार्ड के नंबर से मिलान कर किसी एक जगह के ही वोटर होने का दावेदारी कर सकते हैं. चूंकि आधार कार्ड एक ही बार बनता है. जहां से आधार कार्ड बनाया गया है. वोटर वहीं के स्थायी माने जायेंगे. बताया कि यह कार्यक्रम 18 फरवरी तक बूथ स्तर पर चलेगा. बीएलओ डोर-टू-डोर जाकर वोटर को उनके आधार कार्ड से लिंक अप करने का कार्य करेंगे.