आरसीएमएल कंपनी को जमीन नहीं मिलने से उत्खनन कार्य प्रभावित

बोआरीजोर. राजमहल परियोजना के भोड़ाय साइट पर आरसीएमएल कंपनी को जमीन नहीं मिलने से उत्खनन कार्य प्रभावित हो रहा है. कंपनी बड़ी मशीन साइट पर नहीं लगा पा रही है. इस कारण कोयला खादान क्षेत्र से कोयला उत्खनन कार्य नहीं हो पा रहा है. कंपनी द्वारा भादो टोला, जहाज टोला, अबी टोला को विस्थापित करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 9:03 PM

बोआरीजोर. राजमहल परियोजना के भोड़ाय साइट पर आरसीएमएल कंपनी को जमीन नहीं मिलने से उत्खनन कार्य प्रभावित हो रहा है. कंपनी बड़ी मशीन साइट पर नहीं लगा पा रही है. इस कारण कोयला खादान क्षेत्र से कोयला उत्खनन कार्य नहीं हो पा रहा है. कंपनी द्वारा भादो टोला, जहाज टोला, अबी टोला को विस्थापित करने के लिए मुहिम तेज कर दिया है. ————————” जमीन उपलब्ध कराये जाने की कोशिश की जा रही है. ताकि कंपनी अपने तरीके से कार्य कर सके. क्षेत्र का विकास हो सके.”-अखिलेश पांडेय, सीजीएम,इसीएल.