ट्रेड यूनियन की हुई बैठक
तस्वीर: 18 बैठक करते यूनियन नेताप्रतिनिधि, बोआरीजोरओसीपी कार्यालय के सिदो कान्हू पार्क में ट्रेड यूनियन की बैठक विगनेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई. श्री महतो ने बताया कि कुछ यूनियन नेताओं द्वारा असंगठित मजदूरों के विरोध में कार्य किया जा रहा है. यह निंदनीय बात है. इसका हमलोग पुरजोर विरोध करते हैं. भू-विस्थापित लोगों को […]
तस्वीर: 18 बैठक करते यूनियन नेताप्रतिनिधि, बोआरीजोरओसीपी कार्यालय के सिदो कान्हू पार्क में ट्रेड यूनियन की बैठक विगनेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई. श्री महतो ने बताया कि कुछ यूनियन नेताओं द्वारा असंगठित मजदूरों के विरोध में कार्य किया जा रहा है. यह निंदनीय बात है. इसका हमलोग पुरजोर विरोध करते हैं. भू-विस्थापित लोगों को परेशान भी किया जा रहा है. इसके लिए हमलोग कोयला मंत्री से मांग करेंगे कि विस्थापितों को सही मुआवजा व असंगठित मजदूरों को सही दर पर मजदूरी का भुगतान किये जाने की मांग करेंगे. इस दौरान हीरालाल भोराय, फबियानुस मरांडी, हरिशंकर महतो, बोनस मरांडी, शिवलाल मिर्धा, मृत्युंजय गुप्ता, राजेश महतो, दयानंद बेसरा, प्रेमकंचन मरांडी, मजरूल हक, शंभु सिंह आदि मौजूद थे.