profilePicture

संुदर जलाशय इको पार्क में होगा तब्दील

-वन विभाग को मिला एक करोड़ रुपया खर्च करने का निर्देशतस्वीर: 17 संुदर जलाशय कीप्रतिनिधि, बोआरीजोरबोआरीजोर प्रखंड के राजाभीठा पंचायत अंतर्गत संुदर जलाशय इको पार्क में तब्दील होगा. वन विभाग को सरकार की ओर से एक करोड़ की राशि खर्च करने का निर्देश मिला है. संुदर जलाशय के पास अब सैलानियों के लिये सुविधाओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 10:03 PM

-वन विभाग को मिला एक करोड़ रुपया खर्च करने का निर्देशतस्वीर: 17 संुदर जलाशय कीप्रतिनिधि, बोआरीजोरबोआरीजोर प्रखंड के राजाभीठा पंचायत अंतर्गत संुदर जलाशय इको पार्क में तब्दील होगा. वन विभाग को सरकार की ओर से एक करोड़ की राशि खर्च करने का निर्देश मिला है. संुदर जलाशय के पास अब सैलानियों के लिये सुविधाओं को विकसित किया जायेगा. बोआरीजोर वन क्षेत्र के रेंजर रामचंद्र पासवान से मिली जानकारी के अनुसार संुदर जलाशय योजना में बोटिंग की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. जलाशय के पास कैंटिंन की सुविधा दिये जाने का प्रस्ताव है. इसके अलावा जलाशय के आस-पास इको पार्क के तहत झूला की व्यवस्था बच्चों के लिए की जायेगी. जलाशय के ईद-गिर्द सैलानियों के बैठने के लिये कुरसी भी बनायी जायेगी. रेंजर श्री पासवान ने बताया कि जलाशय योजना पर वन विभाग की ओर से जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version