ग्रामीण बस भाड़ा कम करने को लेकर डीसी व एसडीओ क ो सौंपेंगे ज्ञापन
मेहरमा. मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के पिरोजपुर के ग्रामीण बस भाड़ा कम करने की मांग को लेकर डीसी व एसडीओ को ज्ञापन सौंपेंगे. इस बाबत गुलशन कुमार, डिंपल कुमार, संजीव कुमार, संतोष कुमार, अशोक कुमार व राजेश कुमार ने बताया कि पीरपैंती से बाराहाट मात्र आठ किमी है. जिसका भाड़ा पंद्रह रुपया लगता है. बलबड्डा से […]
मेहरमा. मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के पिरोजपुर के ग्रामीण बस भाड़ा कम करने की मांग को लेकर डीसी व एसडीओ को ज्ञापन सौंपेंगे. इस बाबत गुलशन कुमार, डिंपल कुमार, संजीव कुमार, संतोष कुमार, अशोक कुमार व राजेश कुमार ने बताया कि पीरपैंती से बाराहाट मात्र आठ किमी है. जिसका भाड़ा पंद्रह रुपया लगता है. बलबड्डा से बाराहाट मात्र पंद्रह किमी है, जिसका भाड़ा बीस रुपया लिया जाता है. बलबड्डा से डोय मात्र आठ किमी है, जिसका किराया दस रुपया लिया जाता है. बाराहाट से गोड्डा पचास किमी है, जिसका किराया पैंतीस रुपया लिया जा रहा है. किराया कम कि ये जाने की मांग को लेकर डीसी व एसडीओ को ज्ञापन सौंपा जायेगा.