चोरी के समान के साथ चोर गिरफ्तार, जेल
तसवीर: 13 बरामद सामान को दिखाती पुलिसप्रतिनिधि,गोड्डानगर थाना क्षेत्र के सरौतिया गांव में चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार चोर को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार चोर का नाम विकास हजारी पिता उत्पल हजारी बताया गया है. पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि छह फरवरी को सरौतिया गांव के मृणाल यादव […]
तसवीर: 13 बरामद सामान को दिखाती पुलिसप्रतिनिधि,गोड्डानगर थाना क्षेत्र के सरौतिया गांव में चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार चोर को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार चोर का नाम विकास हजारी पिता उत्पल हजारी बताया गया है. पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि छह फरवरी को सरौतिया गांव के मृणाल यादव के घर चोरी कर क र ली थी. इसी मामले को लेकर नगर थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने जब आरोपी के घर की जांच की तो विकास के जेब से चोरी किया गया चांदी की मछली व मोबाइल बरामद कर लिया.