ओके::बाग्जोरी दियाजोरी में पुलिस ने छापेमारी कर 30 क्विंटल कोयला जब्त किया
प्रतिनिधि, महगामा महगामा थाना क्षेत्र के बाग्जोरी दियाजोरी क्षेत्र में पुलिस ने कोयला चोरों पर लगाम कसने के लिए मंगलवार को छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 30 क्विंटल कोयला जब्त किया है. थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने छापेमारी कर ठेले पर लदे कोयले को जब्त किया. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के […]
प्रतिनिधि, महगामा महगामा थाना क्षेत्र के बाग्जोरी दियाजोरी क्षेत्र में पुलिस ने कोयला चोरों पर लगाम कसने के लिए मंगलवार को छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 30 क्विंटल कोयला जब्त किया है. थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने छापेमारी कर ठेले पर लदे कोयले को जब्त किया. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में कोयला चोरों पर लगाम कसा जा रहा है. पुलिस को देख कर ठेला चालक फरार हो गये. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.—————————————तसवीर: 26 जब्त ठेला को दिखाती पुलिस