लूटने से बची एसबीआइ ब्रांच

चोरों ने बैंक लॉकर तोड़ने का किया प्रयास गोड्डा : भागलपुर–गोड्डा मुख्य मार्ग स्थित स्टेट बैंक की बाजार शाखा में शनिवार रात अज्ञात लुटेरों ने लूट की घटना का अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन सड़क पर आवागमन शुरू होने से लुटेरों के मनसूबे पर पानी फिर गया. वहीं लोगों को देखते हुए लुटेरे भग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2013 4:07 AM

चोरों ने बैंक लॉकर तोड़ने का किया प्रयास

गोड्डा : भागलपुरगोड्डा मुख्य मार्ग स्थित स्टेट बैंक की बाजार शाखा में शनिवार रात अज्ञात लुटेरों ने लूट की घटना का अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन सड़क पर आवागमन शुरू होने से लुटेरों के मनसूबे पर पानी फिर गया. वहीं लोगों को देखते हुए लुटेरे भग खड़े हुए.

जानकारी के अनुसार लुटेरे रसोइ की खिड़की को तोड़ कर अंदर घुसे और बैंक के लॉकर को गैस कटर से काटने का प्रयास किया. वहीं लुटेरों ने अलार्म सिस्टम तथा सीसीटीवी कैमरा के वायर को काट दिया था. रविवार सुबह सफाईकर्मी बैंक पहुंचा तो उसने रसोई की खड़की टूटा हुआ देखा. उसने तुरंत इसकी सूचना अकाउंटेट को दी.

साथ ही सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजय तिवारी, एसके ओझा बीएन सिंह दल बल के साथ बैंक पहुंचे और घटना का जायजा जिया. थाना प्रभारी ने बताया कि रसोई घर की खिड़की को गैस कटर से कटा गया है.

लॉकर को भी काटने का प्रयास किया गया है. थाना प्रभारी ने प्रथम दृष्टया घटना को लेकर बताया कि लुटेरे खिड़की के रास्ते से घुसे और गैस कटर सहित अन्य सामान छोड़ कर फरार हो गया. तहकीकात के दौरान सीसीटीवी कैमरा अलार्म का वायर कटा पाया गया. वहीं पुलिस के पहुंचने के बाद रिजनल मैनेजर हिमांशु शेखर बैंक पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इससे पहले शाखा प्रबंधक सौरभ सिंह पुलिस के साथ बैंक के आवश्यक कागजात आदि की पड़ताल की.

पहले बनायी रणनीति

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान बैंक के नीचे ही कौने में अपराधियों ने रणनीति बनाने के दौरान दारू एवं सिगरेट आदि का इस्तेमाल किया था. थाना प्रभारी अजय तिवारी ने शाखा प्रबंधक को कई माह पहले बैंक में गार्ड रखने के लिये पत्र व्यवहार किया था, लेकिन बैंक ने इस पर ध्यान नहीं दिया. नगर थाना में शाखा प्रबंधक सौरभ सिंह की सूचना पर मामला दर्ज किया गया है.

दिन भर हुई वाहनों की जांच

थाना प्रभारी अजय तिवारी के साथ एसके ओझा सहित आधे दर्जन पुलिस बल ने कारगिल चौक, अग्रसेन भवन, रौतारा चौक नहर चौक आदि स्थानों पर विभिन्न चारपहिया वाहनों की तालाशी ली. श्री तिवारी ने बताया कि अज्ञात अपराधी जिले के बाहर के है तथा पूरी तरह से बैंक लूट आदि मामले में एक्सपर्ट हैं.

Next Article

Exit mobile version